Saturday, July 23, 2016

Best Online Business Ideas In Hindi

Welcome friends, आज मैं आपको Best Online Business Ideas के बारें में बताऊँगा….जिनसे आप Online Money Earn कर सकेंगे.

Friends आप और हम सब Money की importance को जानते है Really यह सबसे Important चीजों में से एक है, और आने वाले future में तो इसकी और भी ज्यादा आवश्यकता होगी. आजकल Internet में पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है. लेकिन नए होने के कारण आपमें से कई लोग सोचते होंगे की क्या Internet से सही में पैसा कमाया जा सकता है ? तो Friends इसका जवाब है – हाँ. आप घर बैठे भी Internet से काफी सारा पैसा कमा सकतें है. और आजकल ऐसे बहुत सारे लोग है, जो घर से ही Online work करके काफी अच्छी कमाई कर रहें है. So Friends आइये जानते है कुछ बेहतरीन Online Business Ideas के बारें में जिनसे आप Online ढेर सारा पैसा कमा सकतें है.


Friends we know that की internet पर online business ideas के बारें में बहुत से articles है. but ये articles english में होने के कारण हम हिन्दीभाषी लोगों को उसे समझने में बहुत परेशानी होती हैं, और हम इन Best Online business ideas के बारें में नही जान पाते लेकिन अब don’t worry आज हम आपको TechAndTweet में Online Business Idea के बारें में Hindi में बताने जा रहें है.

Article में आंगे बढ़ने से पहले में आपको बता दूं की में भी पिछले दो सालों से online business करता हूँ. बैसे internet पर बहुत सी fake websites भी है जो पैसा देने के बातें करती है लेकिन उनमे से लगभग 50% websites fake है. but ऐसा नही है की internet से पैसा नही कमाया जा सकता. ऐसा नही है actually internet से ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है. हाँ but इसे बहुत धेर्य रखना पड़ता है, actually I’m not saying की आप बस कुछ समय में ही बहुत अमीर बन जायेंगे. लेकिन अगर सही तरीके से मेहनत करेंगे तो यह जरूर संभव है. so friends आइये हम 10 online business idea के बारें में बताने जा रहे है जिनसे आप ढेर सारा पैसा कमा सकतें है.

Best Online Business Ideas In Hindi
friends ये सभी popular online business ideas है जिनमे में खुद work करता हूँ. और यह सभी ideas 100% working है.

BEST ONLINE BUSINESS IDEAS IN HINDI

यहाँ ऐसे बहुत से तरीके है जिनके द्वारा आप online work करके पैसा कमा सकतें है. मैंने बहुत से entrepreneurs को देखा है जो $1000-$5000/per month से ज्यादा earn कर रहे है. और यह लगातार समय के साथ hard work करके दिनों दिन और ज्यादा पैसे कमाते जा रहे है.

1. Sale Stuff Online – Online Products को Sell करके पैसा कैसे कमायें.

Friends अगर आप Online products sell करके भी पैसे कमा सकतें है. आप अपने products को अब E-commerce website जैसे की Flipkart, Snapdeal, Paytm और Amazon आदि में sell कर सकतें है. या आप अपना new business start करके भी ऐसा कर सकतें है.

Friends अगर आपकी एक shop है तब तो आप और भी ज्यादा money earn कर सकतें है. सोचिये जब आप अपनी shop से ही काफी money earn कर लेते है, और जब आप E-commerce Website जिसके पास ढेर ढेर सारे customers होते है वहां कितना पैसा कमाएंगे. Really अगर हम Paytm की बात करें तो वर्तमान में इसके 10 करोड़ से ज्यादा active ग्राहक है. तो सोचिये जब आप अपने products को इन e-commerce websites की मदद से online बेचेंगे तो आप पहले से कई गुना ज्यादा products sell कर पायेंगे और उनसे उतना ज्यादा पैसा भी कमा पाएंगे |

इसके लिए सिर्फ आपको अच्छी marketing skills की जरूरत होती है, और यह सब काम बहुत ही आसान होता, इसके लिए सिर्फ आपको अपने products की अच्छी images को लेकर और अपनी चीज को बेचने के लिए Online डालने की जरूरत होती है.

आप अपने products की कीमत जानने के लिए अन्य products की कीमत भी देख सकतें है, और उसके हिसाब से आप अपने product की कीमत आकर्षक रख सकतें है ताकि खरीददार आपके product को देखकर ही आपके product को खरीदने के लिए attract हो. तो अगर आप अपने products को online बेचकर पैसा कमाना चाहतें है तो आप direct इन website में जाकर seller के रूप में अपने आप को register कर सकतें है और अपने products sell कर सकतें है.

2. Blogging / Article Writing

यहाँ हम Best Online Business Ideas की बात कर रहे है तो हम आपको बता दें की Blogging online business के सबसे popular तरीको में से एक है. अगर आपको article writing पसंद है तो आप अपना online blog बनाकर भी सारा पैसा कमा सकतें है, इसके लिए आपके पास excellent writing skills और जिस niche/ topic को आपने choose किया है उसके बारे में deep knowledge होनी चाहिए. आपको बस अपने blog readers को useful information provide करने की आवश्यकता है. आप Online Business के रूप में पैसा कमाने के लिए इसे शुरू कर सकतें है.

यदि आपके पास अपना खुद का blog है तो आप इसके द्वारा बहुत से तरीके से पैसा कमा सकतें है. आप publisher networks like Google Adsebse के Ads लगाकर पैसे कमा सकतें हैं, जिसमे आपके visitors के द्वारा आपके Ads पर click करने पर आपको Google के द्वारा उस Click के लिए pay किया जाएगा.

Blogging Start करने के लिए कोई विशेष Technical knowledge की जरूरत नही पड़ती आप simply Blogger.com या WordPress.com पर जाकर अपना Free blog create कर सकतें है. so friends अपना खुद का Online business start कीजिये और बन जाइए एक businessman. हाँ यह थोडा कठिन रास्ता है लेकिन जितना यह कठिन है उतना ही इसमें profit भी है आज ऐसे कई सारे bloggers है जो blogging के द्वारा लाखों रुपयें हर महीने कमा रहें है, आप blogspot के जरिये free blog बना सकतें है, जो की online business start करने का सबसे best  तरीका है. और जब आपकी website पर Ttaffic बढ़ने लगें तो आप adsense account बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है. लेकिन पैसे कमाने से पहले आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic होना बेहद जरूरी है. याद रखें की traffic ही इसे payment में बदलता है. इसलिए आपको adsense में apply करने से पहले बहुत अच्छे amount के traffic की जरूरत होगी. blog का traffic बढाने के लिए सबसे पहली जरूरी चीज है अच्छा Content. साथ ही आप अन्य High Traffic Blogs पर comments करके भी अच्छा traffic generate कर सकतें है

3. Earn Money Online With Freelancing

Freelancing Online पैसे कमाने का एक Good तरीका है, आप Freelancer बनकर online अच्छी कमाई कर सकतें है Freelancing के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता, expertise or skills की आवश्यकता होती है. Freelancing में आप एक Freelancer बनकर online लोगो को services प्रदान करके व उनकी help करके पैसे कमा सकतें है. actually Freelancing के द्वारा आप लोगों के projects पर काम करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है. आने वाले समय में हम Freelancing के बारें में विस्तार से जानेंगे. कुछ Best Freelancing websites निम्न है जिनसे आप Freelancer बनकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकतें है.

Best Freelancing Websites -: Freelancer, Truelancer, Odesk, Guru, Elance.

BEST ONLINE BUSINESS IDEAS IN HINDI जिनसे आप ढेर सारा पैसा कमा सकतें हैं.

4. Make Money By Uploading Videos on Youtube

Friends Online Business Ideas का यह तरीका दिनों दिन Most popular होते जा रहा है और आप भी Youtube के द्वारा सिर्फ Videos Upload करके पैसा कमा सकतें है दरअसल यह भी काफी कुछ blogging जैसा है लेकिन यह Blogging की अपेक्षा काफी सरल और आसान है. जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से Youtube or Dailymotion पर video upload करके पैसे कमा सकता है. और जरूरी नही की यह कोई Technical Video ही हो, यह funny video से लेकर serious video तक कुछ भी हो सकता है इसके लिए बस आपको खुद ऐसा video तैयार करना है जो लोगो की मदद करें. बस अब इसे एक Youtube channel बनाकर उसमे upload करने के बाद आप उसे आसानी से monetize कर सकते है, अब जब लोग आपकी videos को देखेंगे तो आपको इसके पैसे मिलेंगे.

5. Online E-book Sell करके पैसा कैसे कमाए.

Friends अगर आपकी writing skills अच्छी है तो आप किसी भी topic में जिसके बारें में आपको deeply knowledge हो आप उस topic के बारें में E-book लिखकर and उसे online publish करके money earn कर सकतें है. आप अपनी book Amazon kindle, Google books आदि में sell कर सकतें है. इसके साथ ही अगर आप एक blogger हैं (मतलब आपके पास अपना खुद का एक blog है) तो आप इसे अपने readers के लिए अपनी website में show करके भी इससे पैसा कमा सकतें है.

6. Make Money Online by Clicking Ads


यह भी Online Business Ideas का एक popular way है, जिसमे आपको ads पर click करने पर pay किया जाता है. आज internet पर बहुत सारे ऐसी PTC websites है जो ads clicking के पैसे देतें है. actually इसमें simply way में आपको ads दिखाए जाते है जिनपर clicks करने पर आपको pay किया जाता हैं. इसमें किसी विशेष skill की जरूरत नही होती.

कुछ Best PTC Network निम्न है : Neobux and clicksense

7. Make Money Online By Freelancer Writing


Friends यह Online Business Ideas का सबसे बेहतरीन idea है. अगर आपको लिखना पसंद है तो आप article write करके भी पैसा कमा सकतें है आज internet पर बहुत से ऐसी websites/ blogs है जो guest article write करने के पैसे देती है. इसके साथ ही बहुत सी ऐसे websites हैं जहां आप अपनी writing skills से पैसे कमा सकतें है. आप Freelance writer बनकर भी पैसे कमा सकते है.

Adsense Earning Increase Kaise Kare 7 Killer Tips Hindi Me
Freelance Writing की एक अच्छी बात यह है की इसमें आपको काम पूरा हो जाने के बाद तुरंत Pay कर दिया जाता है. जबकि blogging से पैसे कमाने में समय लगता है. कई networks या website को freelance writers की तलाश रहती है, इसे ढूँढने के लिए आप internet का use भी कर सकतें है. जिसमे आप दो तरीके चुन सकतें है : Expert Writing या Random Topic Writing या आप चाहें तो आप अपने Expertise पर आधारित Article भी लिख सकतें है.

Example – यदि आप किसी Company में जॉब करतें है या आपकी स्वयं की कोई company है और आप उसमे product development head है तो आप product development पर आधारित विस्तृत article लिख सकतें है, जिसके लिए आपको काफी अच्छे पैसे मिल सकतें है. या इसका एक सरल तरीका यह है की आपको जो भी Topic दिया जाए आप उसपर Research करके 400 – 1500 words का article लिख सकतें है जिसमे आपको आपके article के length और quality के आधार पर पैसे दिए जाएंगे |

कुछ Freelancing site निम्न है. -: Truelancer, Freelancer, Upwork etc.

8. Some More Ways to Earn Money Online

Internet पर ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप Online पैसे कमा सकतें है जैसे – Stock trading, selling own products, data entry jobs, freelance helper etc इसके अलावा भी ऐसे बहुत से बेहतरीन Online Business Ideas है जिनके द्वारा आप ढेर सारे पैसे कमा सकतें है. अगर हम किसी idea को भूल गएँ हो तो हमें comment के through जरूर बताएं

अब Smartphone और Computer में Hindi Type करें आसानी से
So Friends इस Post में हमने आपको कुछ Simple Online पैसे कमाने के तरीकों के बारें में बताया, जिनके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है.

Friends आगे हम कुछ और अच्छे Online Business Ideas or Online Income Generating Ideas आपके साथ Share करेंगे, ऐसे ही अन्य Update के लिए आप हमें Facebook पर Join कर सकतें है

No comments:

Post a Comment